कथित मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कुल 37 इंटरपोल नोटिस, 1.33 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने 2025 का लेखाजोख पेश किया
नई दिल्ली। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बताया कि साल 2025 के दौरान कथित मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कुल 37 इंटरपोल नोटिस जारी कराए और करीब 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के 1.33 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए। वर्ष भर की अपनी गतिविधियों पर संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान 77,000 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए प्रतिबंधित माल का बाजार मूल्य 3,889 करोड़ रुपये आंका गया।
एनसीबी ने बताया कि 2025 में 131 मामलों में 265 मादक पदार्थ अपराधियों को दोषी ठहराया गया। इसमें से 39 आरोपियों को अधिकतम 20 वर्ष की सजा, जबकि 210 को 10 वर्ष या उससे अधिक (लेकिन 20 वर्ष से कम) की सजा दी गई। एनसीबी एजेंसी ने दावा किया कि अदालतों द्वारा निपटाए गए मादक पदार्थ मामलों में उसकी दोषसिद्धि दर 67 प्रतिशत रही, जो 2024 में दर्ज 60.8 प्रतिशत की तुलना में मामूली बढ़ोतरी है।
बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में, विशेषकर फरार आरोपियों की पहचान और उनके प्रत्यर्पण को लेकर, एजेंसी ने “उल्लेखनीय” प्रगति की है। एनसीबी ने पिछले वर्ष कुल 14 इंटरपोल रेड नोटिस (अपराधी का पता लगाने और अस्थायी गिरफ्तारी के लिए), 22 इंटरपोल ब्लू नोटिस (किसी व्यक्ति की पहचान और ठिकाने से जुड़े अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए) और एक इंटरपोल सिल्वर नोटिस (आपराधिक संपत्तियों की पहचान के लिए) प्राप्त किए। वर्ष 2025 के दौरान संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और मलेशिया जैसे देशों से पांच फरार आरोपियों को निर्वासित किया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!