Dark Mode
  • Thursday, 25 April 2024
संकट के बीच 3 देश में रोड शो करेगा अडानी ग्रुप, निवेशकों को रिझाने की होगी कोशिश

संकट के बीच 3 देश में रोड शो करेगा अडानी ग्रुप, निवेशकों को रिझाने की होगी कोशिश

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग विवाद के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह निवेशकों को रिझाने के लिए हर कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में अडानी समूह लंदन, दुबई और अमेरिका के कई शहरों में रोड शो आयोजित करेगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने डॉक्युमेंट के हवाले से बताया है कि यह रोड शो 7 मार्च से 15 मार्च के बीच चलेगा। डॉक्युमेंट के मुताबिक अडानी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी शिंदर सिंह सहित अडानी समूह के मैनेजमेंट के कई लोग रोड शो में हिस्सा लेंगे। अडानी समूह ने रॉयटर्स के सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

 

शेयरों में तेजी इस बीच, अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब अडानी समूह की कंपनियों के शेयर में तेजी है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,784.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। वहीं, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 7.96 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडा टोटल गैस के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

 

वहीं, अडानी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत बढ़त हुई। अडान विल्मर के शेयर 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर में 4.98 प्रतिशत बढ़त, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 4.38 प्रतिशत और एसीसी के शेयर में 3.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

 

15,446 करोड़ रुपये में बेचे शेयर आपको बता दें कि अडानी समूह ने अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बोच दी है। अडानी समूह ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर अमेरिकी कंपनी को बेचे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!