Dark Mode
  • Friday, 02 January 2026
(अहमदाबाद) जांबुडिया-पानेली इंटीग्रेटेड सिरामिक पार्क : गुजरात के औद्योगिक इतिहास में नया स्वर्ण अध्याय

(अहमदाबाद) जांबुडिया-पानेली इंटीग्रेटेड सिरामिक पार्क : गुजरात के औद्योगिक इतिहास में नया स्वर्ण अध्याय

* मोरबी क्लस्टर के समीप विकसित जीआईडीसी का मेगा प्रोजेक्ट ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ विजन को देगा गति
अहमदाबाद| जांबुडिया-पानेली में गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) द्वारा विकसित किए गए इंटीग्रेटेड सिरामिक पार्क के लोकार्पण को राज्य के औद्योगिक इतिहास में एक मील के पत्थर समान उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। यह महत्वपूर्ण पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के विजन को साकार करने वाली दिशा में एक सशक्त कदम है। जीआईडीसी इंटीग्रेटेड सिरामिक पार्क गुजरात के उत्पाद क्षेत्र के भविष्य को मजबूत आधार देता है और एक परिवर्तनशील अवसर प्रदान करता है।
जांबुडिया-पानेली में जीआईडीसी का रणनीतिक औद्योगिक विकास
जीआईडीसी द्वारा मोरबी-राजकोट औद्योगिक पट्टे में जांबुडिया-पानेली में एक महत्वपूर्ण इंटीग्रेटेड सिरामिक पार्क विकसित किया जा रहा है। 1050 एकड़ क्षेत्र में फैला यह पार्क विश्वविख्यात मोरबी सिरामिक क्लस्टर के निकट होने के कारण मजबूत एवं स्थापित औद्योगिक इकोसिस्टम का पूरा लाभ उठाता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!