Dark Mode
  • Tuesday, 20 January 2026
दिल्ली में भूकंप ने फिर डरा दिया

दिल्ली में भूकंप ने फिर डरा दिया

राजधानी में ही केंद्र था उधर सोनीपत में भी हिली धरती
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके लगे। सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर धरती हिली। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से कहीं किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। हालांकि भूकंप के लिहाज से संवेदनशील दिल्ली-एनसीआर में किसी तरह की कंपन एक सिहरन जरूर पैदा कर देती है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 से 4.0 के बीच रही।

इससे पहले तिब्बत में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह 8:44 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि घरों की दीवारें खिड़कियां और बिस्तर हिलने लगे, जिससे लोग दहशत में आ गए और घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि दिल्ली में भी भूकंप के झकटे महसूस किए गए हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!