Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024

भाजपा ने कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का लगाया आरोप

उज्बेकिस्तान में भारतीय दवा कंपनियों के सिरप पीने से हुई मौत पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी को भारत को दुनिया की 'फार्मेसी' की तरह पेश करने के बजाय इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग ने प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट वोटिंग की सुविधा देने की घोषणा की है। इसके लिए आयोग ने एक नई वोटिंग मशीन विकसित की है जिससे लोग गृह प्रदेश जाने के बजाय वहीं से अपने राज्य में मतदान दे सकेंगे जहां वे रह रहे हैं । भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 268 नए मामले सामने आए। इससे पहले यह आंकड़ा 188 था। इसके साथ ही देशभर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 3552 हो चुके हैं। 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो मौतें भी हुई हैं। केंद्र सरकार ने एक जनवरी से चीन समेत हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस फैसले की जानकारी दी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला की हत्या के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने आज अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया। भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को ब्रह्मोस एयर-लॉन्च मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया। यह 400 किमी की रेंज में किसी भी लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है। सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से मिसाइल का परीक्षण किया गया। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्णय के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर की है। इसमें ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने की मंजूरी देने का आग्रह किया गया है। 'पठान' फ़िल्म पर विवाद के बाद केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफ़सी) ने निर्माताओं को फ़िल्म में बदलाव के निर्देश दिए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने बताया कि इन बदलावों में फ़िल्म के गाने भी शामिल होंगे। रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन में ऐसी तबाही मचाई कि चारों ओर दहशत फैल गई। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर 100 से अधिक मिसाइलें दागी। धमाकों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। आईसीसी ने 2022 के प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए टी20 में विस्फोटक बल्लेबाज भारत के सूर्यकुमार यादव को शॉर्टलिस्ट किया है। उनके अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं। वनडे के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में कोई भारतीय नाम नहीं है जबकि इस फॉर्मेट में भी पाकिस्तान का एक खिलाड़ी मौजूद है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!