बीएमसी को लेकर महाविकास अघाड़ी में दरार: उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में आगामी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव से पहले समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन के भीतर गहराता मतभेद अब खुलकर सतह पर आ गया है। गठबंधन का अहम हिस्सा होने के बावजूद कांग्रेस ने आगामी बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है, जिसके बाद उद्धव गुट वाली शिवसेना और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। दशकों तक मुंबई की सत्ता पर काबिज रहने वाली शिवसेना के लिए यह चुनाव साख का सवाल है, वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में जुटी है।
हाल ही में उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने पार्टी की जीत पर अटूट विश्वास जताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!