Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
मार्च 2026 के आखिर तक 7 मिशन प्रक्षेपित करेगा इसरो, चीफ ने बताया प्लान

मार्च 2026 के आखिर तक 7 मिशन प्रक्षेपित करेगा इसरो, चीफ ने बताया प्लान

नई दिल्ली,। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मार्च 2026 के आखिर तक 7 मिशन प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा है। इनमें गगनयान कार्यक्रम के तहत पहला मानवरहित मिशन भी शामिल है। यह जानकारी देते हुए इसरो अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा कि इसरो ने गगनयान कार्यक्रम के तहत मानवयुक्त मिशन से पहले तीन मानवरहित मिशन को प्रक्षेपित करने की योजना बनाई है। इनमें से पहला मानवरहित प्रक्षेपण-जी1 मिशन-मार्च 2026 तक होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि हमारा गगनयान कार्यक्रम अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है। यह अग्रिम चरण में है। सभी उपकरण श्रीहरिकोटा पहुंच चुके हैं और उन्हें संयोजित किया जा रहा है। हमने तीन मानवरहित मिशन की योजना बनाई है। पहला मानवरहित मिशन, जी1 मिशन, चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले पूरा हो जाएगा।
नारायणयन ने भविष्य के मिशन कार्यक्रमों के बारे में कहा कि मार्च 2026 के अंत से पहले सात मिशनों की योजना है। वह अंतरिक्ष विभाग के सचिव पद पर भी पदस्थ हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल पीएम मोदी के इस दृष्टिकोण के तहत की गई है कि इसरो अगले पांच सालों में 50 रॉकेट प्रक्षेपित करेगा। उन्होंने कहा कि हमने इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले सात प्रक्षेपण करने की योजना बनाई है। यह मार्च 2026 तक है।
नारायणन ने कहा कि रविवार के एलवीएम3-एम05 प्रक्षेपण के बाद, एजेंसी एक अन्य एलवीएम3 रॉकेट प्रक्षेपण करेगा, जो एक ग्राहक के लिए वाणिज्यिक संचार उपग्रह कक्षा में ले जाएगा। इसके बाद हम तीन और पीएसएलवी मिशन को अंजाम देंगे। इनमें से एक एनएसआईएल के ग्राहक के उपग्रह के लिए है। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की वाणिज्यिक शाखा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!