Dark Mode
  • Saturday, 27 December 2025
नए साल में बदलेगी राहु की चाल, इन राशियों पर बरसेगा भाग्य का वरदान

नए साल में बदलेगी राहु की चाल, इन राशियों पर बरसेगा भाग्य का वरदान

  • ज्योतिष भविष्यवाणी: राहु गोचर से आर्थिक और करियर ग्रोथ
    - राहु का मकर प्रवेश, मेहनत का मिलेगा पूरा फल
    - भाग्य का चक्र घूमेगा, राहु के साथ बदलेगा सितारों का हाल
    नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष में राहु को रहस्य, भ्रम, आकस्मिक घटनाओं और अप्रत्याशित बदलावों का ग्रह माना जाता है। भले ही इसे पापी ग्रहों की श्रेणी में रखा गया हो, लेकिन इसकी चाल कई बार जीवन में ऐसे सकारात्मक मोड़ भी लाती है, जिनकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होती। नए साल और आने वाले समय को लेकर राहु का गोचर एक बार फिर चर्चा में है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, वर्ष 2026 के अंतिम चरण में राहु अपनी राशि बदलते हुए मकर में प्रवेश करेगा, जो कई राशियों के लिए निर्णायक और सौभाग्यशाली साबित हो सकता है।

    वर्ष की शुरुआत में राहु कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे, लेकिन साल के अंत में यह शनि की दूसरी राशि मकर में गोचर करेंगे। चूंकि राहु वक्री गति से चलने वाला ग्रह है, इसलिए इसका गोचर हमेशा पीछे की ओर होता है। शनि की स्वामित्व वाली मकर राशि में राहु का प्रवेश विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यहां यह ग्रह अधिक व्यावहारिक, कर्मप्रधान और परिणाम देने वाला हो जाता है। इस परिवर्तन का असर न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन पर पड़ेगा, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक घटनाओं में भी इसके संकेत देखने को मिल सकते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!