Dark Mode
  • Thursday, 16 October 2025
इंडिगो चीन के लिए 26 से फिर शुरु करेगा विमान सेवा

इंडिगो चीन के लिए 26 से फिर शुरु करेगा विमान सेवा

नई दिल्ली,। एयर लाइंस की दिग्गज कंपनी इंडिगो एक बार फिर चीन के लिए अपनी विमान सेवा शुरु करने जा रही है। 26 अक्टूबर से यह सेवा कोलकाता से ग्वांगझोउ के बीच डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू होगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को भारत और चीन के बीच विमान सेवा शुरु करने का ऐलान किया है। रेगुलेटरी मंजूरी मिलने पर दिल्ली से ग्वांगझोउ के बीच भी डायरेक्ट फ्लाइट्स जल्द शुरू की जाएंगी। इन सर्विसेज के लिए इंडिगो अपने एयरबस ए320नेओ विमान का इस्तेमाल करेगी। कंपनी के इस फैसले के साथ 5 साल से भी ज्यादा समय के बाद दोनों देशों के बीच डायरेक्ट हवाई कनेक्टिविटी की वापसी हो रही है।

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, हम भारत और चीन के बीच दैनिक, नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स की बहाली की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। हमें गर्व है कि हम दो शहरों से चीन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने वाली पहली एयरलाइन में शामिल हैं। यह कदम लोगों, व्यापार और विचारों के सहज आदान-प्रदान के साथ-साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को भी सुदृढ़ करेगा। भविष्य में हम चीन के अन्य शहरों के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने पर विचार करेंगे।
कोविड महामारी से पहले भी इंडिगो भारत और चीन के बीच फ्लाइट्स ऑपरेट करती थी। अपने पूर्व अनुभव और लोकल पार्टनर के सहयोग से एयरलाइन इन फ्लाइट्स को तेजी से फिर शुरू कर सकेगी। इंडिगो की तेज ग्लोबल विस्तार योजना के तहत ग्वांगझोउ के लिए सर्विसेज की बहाली, भारत की इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। 2020 से दोनों देशों के बीच कोई डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है, हालांकि चीन भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय ट्रेड पार्टनर बना हुआ है। एविएशन और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फ्लाइट्स की बहाली से दोनों पक्षों के कारोबार को कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ सांस्कृतिक और पर्यटन आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!