Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा

मुम्बई । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 से 5 मार्च तक होने वाला तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह पर इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के कारण बने हालातों को देखते हुए ये बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीसरे टेस्ट मैच के स्थाल को बदलने की जानकारी दी। बोर्ड ने लिखा, ‘ हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में एचपीसीए मैदान में पर्याप्त घास के घनत्व की कमी के के कारण स्थल को बदलना पड़ रहा है।

बीसीसीआई ने इस बयान में कहा कि 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के होने से यहां के क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मैच देखने का अवसर मिला है। होलकर स्टेडियम की पिच वैसे भी बल्लेबाजी के लिए मददगार होने के साथ ही तीसरे दिन से स्पिनर को भी मदद करती है। इसे टेस्ट मैच के लिए आदर्श पिच माना जाता है।

वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभी तक एक टेस्ट मैच खेला गया है। यह मैच साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच हुआ था। फरवरी 2022 से ही यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। वहीं चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने नागपुर में हुआ पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है जबकि दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से नई दिल्ली में खेला जाएगा।

भारत और आस्ट्रेलिया टीम के बीच इस मैच के होने से क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मैच देखने को मिलेगा। होलकर स्टेडियम की पिच वैसे भी बल्लेबाजी के लिए मददगार होने के साथ ही तीसरे दिन से स्पिनर को भी मदद करती है। इसे टेस्ट मैच के लिए आदर्श पिच माना जाता है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!