
मशहूर पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन जसविंदर सिंह भल्ला का निधन,
मशहूर पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन जसविंदर सिंह भल्ला का निधन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांसे
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और कॉमेडी की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने हास्य कलाकार जसविंदर सिंह भल्ला का आज निधन हो गया। महज 65 वर्ष की उम्र में जसविंदर सिंह भल्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कुछ दिन पहले बीमार होने की वजह से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट पर होगा। इस मौके पर एक्टर के परिवार वोले, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहेंगे। एक्टर व कॉमेडियन जसविंदर सिंह भल्ला के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि जसविंदर सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। 21 अगस्त की रात जसविंदर भल्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और 22 अगस्त की सुबह 4 बजे उनका निधन हो गया। जसविंदर भल्ला पंजाबी सिनेमा के उन सितारों में से थे जिन्होंने कॉमेडी को नई पहचान दी थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग, सादगी और व्यंग्य से भरे संवाद दर्शकों को लोट-पोट कर देते थे।
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
जसविंदर सिंह भल्ला के निधन की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हर कोई उनके साथ बिताए लम्हों को याद कर रहा है और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रसिद्ध पंजाबी कॉमेडियन बतौर अभिनेता जसविंदर भल्ला जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उनके अमर किरदारों और पंजाबी फिल्मों में दिए योगदान ने अनगिनत लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई। यह हमारी संस्कृति और मनोरंजन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। इसके बाद AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "पंजाबी कॉमेडियन कलाकार जसविंदर भल्ला जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। उन्होंने हास्य को सिर्फ हँसी तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसके जरिए सार्थक सामाजिक संदेश भी पहुँचाए। कला और समाज के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इसके अलावा लुधियाना के सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जसविंदर भल्ला जी के निधन से बहुत दुख हुआ। दुनिया भर में एक गौरवशाली पंजाबी आवाज, समुदाय के लिए उनके योगदान और प्रेम को हमेशा याद रखा जाएगा।
जसविंदर सिंह भल्ला के लोकप्रिय फिल्में और किरदार
जसविंदर सिंह भल्ला ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से कई पंजाबी फिल्मों में जान फूंकने की कोशिश की। भल्ला को फिल्मों में उनके मजेदार किरदारों के लिए जाना जाता था। बता दें कि एकेटर ने अपने करियर की शुरुआत 1980 और 1990 के दशक में स्टेज परफॉर्मेंस और कॉमेडी एल्बम से की थी। फिर बाद में फिल्मों में भी उन्होनें अपना योगदान दिया। दर्शक उन्हें पर्दे पर देखते ही हंसी से लोटपोट हो जाते थे। कैरी ऑन जट्टा और कैरी ऑन जट्टा 2 में उनका "एडवोकेट ढिल्लों" वाला किरदार आज भी लोगों की दिलों में जिंदा है। इसके अलावा जसविंदर भल्ला अपनी "Chhankata" (छनकटा) कॉमेडी सीरीज से पंजाब के हर घर में लोकप्रिय हो गए थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!