Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मुरली विजय ने सोमवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। मुरली विजय ने सात साल के अपने करियर में 61 टेस्ट 17 एकदिवसीय और 9 टी20 मैच खेले है। टेस्ट मैचों में उनके नाम 3928 रन और 17 एकदिवसीय मैचों में 339 रन हैं।

तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विजय ने 106 आईपीएल मैच भी खेले है। जिसमें उन्होंने 121.87 के स्ट्राइक-रेट से 2 शतक और 13 अर्द्धशतक के साथ ही 2619 रन बनाए थे। विजय ने आईपीएल में विजय चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेला था।

इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा आभार और विनम्रता के साथ आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। साथ ही कहा कि साल 2002 से 2018 तक की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार वर्ष रहा है क्योंकि यह खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था।

मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यापारिक पक्ष में नए अवसरों की तलाश करूंगा जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जिसे मैं प्यार करता हूं और नए और अलग वातावरण में अपने को चुनौती देता हूं। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

उन्होंने साथ ही कहा मैं अपने सभी पूर्व साथियों और भारतीय क्रिकेट टीम को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं। इस बल्लेबाज को अंतिम बार सा 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत की ओर से खेलने का अवसर मिला था। इसके बाद खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था।

उसके बाद से ही यह क्रिकेटर टीम में वापसी करने में असफल रहा। रणजी ट्रॉफी में भी उसे अंतिम बार साल 2019 में तमिलनाडु की टीम में जगह मिली थी। यह क्रिकेटर पिछले साल से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर था केवल उसे तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में खेलने का अवसर मिला। विजय ने बीसीसीआई के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि अब वह विदेशी टी20 लीग में अवसर तलाशेंगे।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!