Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
सशक्त व आयरन लेडी इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सशक्त व आयरन लेडी इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

-छोटी उम्र से ही स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुईं, वानर सेना की स्थापना भी की
नई दिल्ली,। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश की सशक्त और आयरन लेडी से मशहूर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधीजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। उन्होंने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक देश की पीएम के रूप में कार्यभार संभाला। 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शक्ति स्थल पर पहुंचकर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
इंदिरा गांधी का जन्म आज ही के दिन 1917 में एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार में हुआ था। वह भारत के प्रथम पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुत्री थीं। उनकी शुरुआती शिक्षा स्विट्ज़रलैंड के बेक्स स्थित इकोले नोवेल, जिनेवा स्थित इकोले इंटरनेशनेल, पूना और बॉम्बे स्थित प्यूपिल्स ओन स्कूल, ब्रिस्टल स्थित बैडमिंटन स्कूल, और शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में हुई। बाद में उन्होंने ऑक्सफोर्ड के सोमरविले कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की। इन सालों में, उन्हें दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों से मानद डॉक्टरेट की उपाधियां और कोलंबिया विश्वविद्यालय से विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!