Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
भारतीय नौसेना के म्यान में एक ऐसा हथियार..........जो पाकिस्तान को घुटने पर ला सकता

भारतीय नौसेना के म्यान में एक ऐसा हथियार..........जो पाकिस्तान को घुटने पर ला सकता

नई दिल्ली। भारत की सीमा पर एक ओर चीन, दूसरी ओर पाकिस्‍तान की गंदी नजर है। पूरी दुनिया इन दोनों देशों की करतूत को जानती है। पाकिस्‍तान आतंकवादियों के लिए ऐशगाह है, और चीन की विस्‍तार और हड़प नीति के बारे में सभी वाकिफ है। पाकिस्तान की दशकों से एक ही नीति हैं, कि आतंकवादियों के जरिये भारत को अस्थिर करे। हालांकि, अब वक्‍त और हालात दोनों बदल चुके हैं। भारत किसी भी तरह के आतंकवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। पहलगाम अटैक के बाद इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज की ओर से लांच ऑपरेशन सिंदूर इसका जीता जागता उदाहरण है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अपनी सुरक्षा व्‍यवस्‍था को पुख्‍ता एवं मजबूत करने की मुहिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नेवी की म्‍यान में एक ऐसा वेपन है, जो पलक झपकते ही दुश्‍मनों का खात्‍मा करने में सक्षम है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे ‘पाताल लोक’ से टारगेट पर फायर किया जा सकता है। मतलब यह कि इस अल्‍ट्रा मॉडर्न बैलिस्टिक मिसाइल को सबमरीन (पनडुब्‍बी) से दागा जा सकता है। इस तकनीक के साथ ही भारत उन गिनेचुने देशों की लिस्‍ट में शामिल हो गया है, जिसके पास जल-थल और नभ से फायर करने वाली मिसाइल तकनीक है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!