Dark Mode
  • Wednesday, 21 January 2026
ईरान से लौटा भारतीय छात्रों का दूसरा बैच 200 से अधिक की हुई सुरक्षित स्वदेश वापसी

ईरान से लौटा भारतीय छात्रों का दूसरा बैच 200 से अधिक की हुई सुरक्षित स्वदेश वापसी

श्रीनगर। ईरान में बिगड़ते हालात के बीच फंसे भारतीय छात्रों का दूसरा बैच मंगलवार रात सुरक्षित भारत लौट आया। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (जेकेएसए) के अनुसार दुबई और शारजाह के रास्ते एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-996 और एआई-930 से छात्र दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। सभी छात्रों ने अपने खर्च पर यह यात्रा की।
जेकेएसए ने बताया कि अब तक 200 से अधिक भारतीय छात्र ईरान से सुरक्षित भारत लौट चुके हैं जिनमें बड़ी संख्या जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले छात्रों की है। इससे पहले 17 जनवरी को भी छात्रों का एक बैच स्वदेश लौटा था। एसोसिएशन के मुताबिक अजरबैजान और मस्कट होकर चलने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट्स सहित कई सिविल एविएशन सेवाएं रद्द होने के कारण अनेक छात्र समय पर वापस नहीं आ पाए थे।
गौरतलब है कि ईरान में 28 दिसंबर 2025 से आर्थिक संकट रियाल की भारी गिरावट और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए थे जो बाद में हिंसक हो गए। देश के सभी 31 प्रांतों में फैली हिंसा में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे हालात में छात्रों की सुरक्षित वापसी को बड़ी राहत माना जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!