Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
हल्की ‎गिरावट पर शेयर बाजार की शुरुआत

हल्की ‎गिरावट पर शेयर बाजार की शुरुआत

सेंसेक्‍स 181 अंक गिरकर 60,500 और निफ्टी 17,800 पर


मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई। साल 2023 की शुरुआत से ही बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

निवेशकों पर वै‎श्विक बाजार का दबाव तो है, लेकिन उनका सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है। यही कारण है कि बाजार खुलने के बाद काफी देर तक मामूली नुकसान पर टिका रहा, लेकिन बाद में गिरावट बढ़ती चली गई। सेंसेक्‍स 30 अंक गिरकर 60,653 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 2 अंक लुढ़ककर 17,859 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई।

निवेशक काफी देर तक हां और ना के फेर में फंसे रहे और बाजार मामूली नुकसान पर कारोबार करता रहा लेकिन बिकवाली और मुनाफावसूली बढ़ने पर सेंसेक्‍स 181 अंक गिरकर 60,502 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 23 अंक गिरकर 17,833 पर कारोबार करता दिखा।

निवेशकों ने सुबह से ही अडानी इंटरप्राइजेस, अडाणी पोर्टस, एमएंडएम, बजाज ऑटो, और यूपीएल जैसी कंपनियों में जमकर निवेश किया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए। दूसरी ओर कोल इं‎डिया, इंफो‎सिस, एचडीएफसी, डे‎विस लैब और ‎‎विप्रो जैसी कंपनियों में लगातार बिकवाली दिखी जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की सूची में चले गए।

अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो सबसे ज्‍यादा गिरावट आईटी इंडेक्‍स में दिख रही है। यह सेक्‍टर एक फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, सबसे ज्‍यादा बढ़त हासिल करने वाला इंडेक्‍स मेटल रहा है। इस इंडेक्‍स में एक फीसदी का उछाल दिख रहा है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!