Dark Mode
  • Tuesday, 03 December 2024
मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर हमले की धमकी

मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर हमले की धमकी

मुंबई । मुंबई के प्रमुख स्टेशनों कुर्ला सीएसएमटी और दादर रेलवे स्टेशनों पर हमला करने की धमकी नवी मुंबई में हेल्पलाइन नंबर 112 पर दिए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। हालांकि इस फोन कॉल की कोई सच्चाई अबतक नहीं निकली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवी मुंबई में हेल्पलाइन नंबर 112 से मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर कॉल आई। औरंगाबाद गंगाखेड से कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि गुजरात के पोरबंदर से आने वाला व्यक्ति मुंबई के कुर्ला सीएसएमटी और दादर रेलवे स्टेशनों पर हमला करेगा. नवी मुंबई हेल्पलाइन द्वारा मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद इसकी जानकारी रेलवे पुलिस और संबंधित एजेंसियों को दी गई। इस संबंध में की गई जांच में इसमें कोई तथ्य नहीं मिला।

पहले भी आ चुके हैं धमकी भरे कॉल

इससे पहले मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को पाकिस्तान के एक नंबर से 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की धमकी वाला मैसेज मिला था। इस संबंध में वर्ली थाने में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। संदेश सोमालिया से एक मोबाइल नंबर से भेजा गया था। इसमें अपने देश में घटी आतंकी घटनाओं के अनुरूप एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे। सांताक्रूज में भी एक शख्स को वीडियो कॉल करके हमला करने की धमकी मिली थी। इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव डाल रही हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!