पत्नी ने पति की गला घोंटकर हत्या की शराब पीकर करता था मारपीट
अहमदाबाद | शहर के अमराईवाडी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी| महिला का आरोप है कि शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था| हांलाकि पति की हत्या के बाद महिला को पश्चाताप हुआ और उसने अपनी सास को सब कुछ बता दिया|
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है| जानकारी के मुताबिक भावनगर की मूल निवासी 56 वर्षीय कमलाबेन चारण अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के अमराईवाडी क्षेत्र में रहती हैं|
कमलाबेन के पति एएमटीएस में बतौर इलेक्ट्रीशियन सेवारत थे और फिलहाल निवृत्त जीवन बिता रहे हैं| कमलाबेन की चार संतानों में 2 बेटे और 2 बेटियां हैं| जिसमें एक बेटा दीपक कोई कामकाज नहीं करता और शराब का आदी है|
उत्तरायण के दिन दीपक अपने भाई के साथ छत पर पतंग उड़ा रहे थे| कुछ समय बाद दीपक छत से नीचे आया और घर से कहीं निकल गया| उस वक्त कमलाबेन और दीपक की पत्नी हेतल पर ही मौजूद थे| दोपहर के वक्त दीपक शराब के नशे में आया और अपनी पत्नी हेतल के साथ मारपीट करने लगा| उस वक्त कमलाबेन ने बेटे को पत्नी के साथ मारपीट करने से रोकना और बाद में वहां से चली गई|
कुछ देर बाद जब कमलाबेन लौटी तो दीपक बेहोश पड़ा था| कमलाबेन ने जब हेतल से पूछा तो उसने बताया कि शराब के नशे में मुझसे मारपीट कर रहा था इसलिए गला घोंटकर मैंने उसे मार दिया| बाद में दीपक को शहर के एलजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और कमलाबेन से पूछताछ की|
तब कमलाबेन ने यह सोचकर पुलिस को झूठा बयान दिया कि अगर दीपक की पत्नी के खिलाफ शिकायत करेंगी तो परिवार बिखर जाएगा| इसलिए कमलाबेन ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में घर आया दीपक बेहोश हो गया और उसके बाद उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कमलाबेन के झूठे बयान की पोल खोल दी| पुलिस ने दीपक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी हेतल को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की|
News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!