
पावर स्टार पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस से मांगी माफी,
पावर स्टार पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस से मांगी माफी, कहा- 'कोई गलत इरादा नहीं था'
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो की वजह से मुश्किल में पड़ गए। दरअसल, पवन सिंह लखनऊ में अपने म्यूजिक वीडियो 'सइयां सेवा करे' के प्रमोशन के दौरान अपनी को-स्टार अंजलि राघव को अनुचित तरीके से छूते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद, मामला इतना भड़क गया कि अंजलि ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बात की और एलान कर दिया कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है। जब ये वाक्या हुआ तो अंजलि ने उस वक्त हंसते हुए टाल दिया, लेकिन बाद में जब लोग उनकी सोशल मीडियो पर जाकर गंदे-गंदे कमेंट्स करने लगे तब उन्होंने वीडियो में खुलकर बताया कि वो इस हरकत से काफी आहत हुईं हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उस समय समझ नहीं आया कि कैसे प्रतिक्रिया दें। लेकिन बाद में यह वाकया उन्हें बहुत बुरा लगा। अंजलि ने बताया कि जब से वीडियो सामने आई है, वह बेहद तनाव में हैं और उन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने मंच पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, पवन सिंह को थप्पड़ क्यों नहीं मारा, और कार्यक्रम में मुस्कुराते हुए क्यों दिखी। बता दें कि पवन सिंह ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए माफी मांग ली है और अंजलि राघव ने भी विवाद को खत्म करने की बात कही है। इस विवाद के अलावा पवन सिंह एक और वजह से भी सुर्खियों में बने हुए थे, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी। आइये जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में।
पावर स्टार पवन सिंह का माफीनामा
पवन सिंह ने बीते शनिवार आधी रात को अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने क्षमा मांगते हुए सफाई दी है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अंजलि राघव से कहा कि व्यस्त शेड्यूल के चलते वह उनका लाइव नहीं देख पाए। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें अफसोस हुआ। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम कलाकार हैं। फिर भी यदि मेरे किसी भी व्यवहार से आपको ठेस पहुँची हो, तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ।
अंजलि राघव ने पोस्ट पर किया रिएक्ट
अंजलि ने पवन सिंह के माफीनामा पर प्रतिक्रिया दी है। अंजलि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पवन सिंह के पोस्ट को साझा किया है और लिखा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है, वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं, इसलिए मैंने उन्हें माफ कर दिया है। अब मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती जय श्री राम।'
पत्नी ज्योति सिंह का शॉकिंग खुलासा
इसी विवाद के बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए आत्मदाह की बात कही। उन्होंने पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह संग एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह काफी समय से पवन सिंह से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें अनसुना किया जा रहा है। ज्योति सिंह ने बताया कि कई बार उन्होनें पवन सिंह से निजी और राजनीतिक मसलों पर बात करने की कोशिश की है लेकिन उनके पति ने कभी जवाब देना जरूरी नहीं समझा। ज्योति सिंह ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब मैं ऐसी स्थिति में पहुंच गई हैं जहां मुझे आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन मैं ऐसा कदम नहीं उठाऊंगी, क्योंकि इसके बाद सवाल मेरे और मेरे परिवार पर उठेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पवन सिंह ने 5 मार्च 2018 को ज्योति सिंह से शादी की थी, और शुरुआत से ही उनका रिश्ता विवादों में रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!