Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ का नुकसान

अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ का नुकसान

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार आ रही है गिरावट


मुंबई । जनवरी के आखिरी सप्ताह में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर लगभग दो कारोबारी हफ्तों में भी कम नहीं हुआ है। अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में सोमवार तक 10 लाख करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है। सिर्फ सोमवार को ही ग्रुप की लिस्टिड कंपनियों के ज्वाइंट मार्केट कैप से 51,600 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हो चुका है।

हाल ही में एमएससीआई ने ग्रुप की कंपनियों के वेटेज को कम किया है और मूडीज की ओर से भी रेटिंग में कटौती की है। इसके अलावा ग्रुप ने अपने कैपेक्स को भी कम किया है जिसके असर से सोमवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों में 5 से 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। आधी से ज्यादा कंपनियों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट तक गया था।

सोमवार की गिरावट ने समूह का मार्केट कैप को कम करते हुए 8.98 ट्रिलियन रुपए पर ला दिया तो कभी 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा था। 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और 13 कारोबारी दिनों में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप से 10.2 ट्रिलियन रुपए साफ हो चुके हैं। इसका मतलब है कि ग्रुप 53 फीसदी डाउन हो चुका है।

वैसे अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए आरोपों को निराधार और बेतुका बताया है। साथ ही गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग से कानूनी लड़ाई के लिए अमेरिका की सबसे बड़ी लॉ फर्म को भी हायर लिया है। अडानी ग्रुप के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि प्रत्येक कंपनी की बैलेंसशीट का काफी स्ट्रांग और हेल्दी है।

24 जनवरी के बाद अडानी इंटरप्राइजेज को 50.11, अडानी पोर्ट एंड एसईजेड को 27.29, अडानी पॉवर लिमिटेड को 43.20, अडानी ट्रांसमिशन को 59.11, अडानी ग्रीन एनर्जी को 64.05, अडानी टोटल गैस को 69.23, अडानी विल्मर को 27.71, एसीसी लिमिटेड को 21.95, अंबूजा सीमेंट को 31.32 और एनडीटीवी को 30.18 प्र‎तिशत का नुकसाना हो चुका है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!