
पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक अचानक युवक आकर गले लगा गया
पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी
नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अभी पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकल रहे हैं। पंजाब में उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम हैं लेकिन इसके बाद भी मंगलवार को उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है। दरअसल राहुल गांधी जब होशियारपुर के दसूहा में अपनी पदयात्रा कर रहे थे तब अचानक से एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास आ गया है। युवक ने राहुल गांधी के गले लगा लिया। हालांकि उनके आस-पास मौजूद लोगों और सुरक्षाबल के जवानों ने युवक को तुरंत दूर कर दिया। वहीं रास्ते में राहुल गांधी के टी-ब्रेक से पहले एक व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गया।
वहीं एसएसपी होशियारपुर को व्यक्ति की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने पता लगाने का आदेश दिया हैं कि क्या सुरक्षा में चूक हुई है या फिर वह भावुक या उत्साहित होकर उनके पास पहुंच गया था। इस मामले में आईजी लॉ एंड ऑर्डर जीएस ढिल्लों ने बताया कि मैं राहुल गांधी के साथ 100 किमी. चल चुका हूं। हमारे पास 300 सुरक्षाकर्मी में हैं। सुपर परफेक्ट जैसा तब कुछ नहीं होता। हम किसी को भी सुरक्षा घेरे में नहीं जाने देते।
फिलहाल हम व्यक्ति की पहचान नहीं कर सके हैं। हमें नहीं पता कि वह अकेला था या किसी परिचित व्यक्ति के साथ वहां आया था लेकिन हां वीडियो में ऐसा लगता है कि यह सुरक्षा में चूका का मामला है। कांग्रेस ने दिसंबर 2022 में दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला उठाया था। कांग्रेस ने इस लेकर गृह मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस राहुल की सुरक्षा के मुद्दे में पूरे तरह से विफल रही है।
पंजाब और जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जरूरी इंतजाम किए हुए हैं। राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने पंजाब और जम्मू कश्मीर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल की सुरक्षा में एडवांस सिक्योरिटी लायजन 58 कमांडो 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड 6 पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक 5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!