
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू
पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महासचिव भाजपा मुख्यालय दिल्ली में मौजूद
नई दिल्ली| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महासचिव भी मौजूद हैं।
भाजपा मुख्यालय में चल रही इस बैठक के दोपहर दो बजे तक चलने की संभावना है। इसी बैठक में आज यानी सोमवार से ही शुरू होने जा रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के एजेंडे पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
आपको बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की औपचारिक शुरुआत सोमवार को शाम चार बजे नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी। दो दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी सरकार के सभी मंत्री भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उप-मुख्यमंत्री प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संगठन महामंत्री/संगठन मंत्री भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व उप-मुख्यमंत्री विभिन्न राज्यों के नेता प्रतिपक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी रोड शो करते हुए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आरंभ होने से पहले एनडीएमसी सेंटर में दोपहर बाद तीन बजे नड्डा एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी। इसमें कई प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी। भाजपा की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन 17 जनवरी मंगलवार को होना है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!