Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अडाणी समूह को दिया जरूरत पड़ने पर और पैसा देने का भरोसा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अडाणी समूह को दिया जरूरत पड़ने पर और पैसा देने का भरोसा

नई दिल्ली । हाल के दिनों में भारी मुश्किल से घिरे अडाणी ग्रुप के लिए एक राहत भरी खबर है। अडाणी समूह के लिए यह राहत की खबर बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से आई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मची हलचल के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि वह अडाणी समूह को और पैसा उधार देने पर विचार करने के लिए तैयार है। ज्ञात हो कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और शेयर प्राइस में हेरफेर करने का आरोप लगाया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव चड्ढा ने कहा है कि अगर अडानी ग्रुप, बैंक के अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है तो बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रुप को और लोन देगा। उन्होंने कहा मैं अडानी स्टॉक्स में आ रही मार्केट वोलैटिलिटी को लेकर चिंतित नहीं हूं।

चड्ढा ने एक इंटरव्यू में कहा आपके पास अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड्स हैं। आप अच्छे वक्त के साथ-साथ बुरे समय में भी इनके साथ बने रहते हैं। हालांकि, उन्होंने अडाणी ग्रुप में बैंक के ओवरऑल एक्सपोजर के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

125 अरब डॉलर घट गई अडाणी समूह की मार्केट वैल्यू
बैंक ऑफ बड़ौदा, अडानी ग्रुप को उसके धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लोन एक्सटेंड करने पर विचार करेगा। चड्ढा ने बताया कि ड्यू डिलिजेंस और कान्सन्ट्रैशन लिमिट पर विचार करने के बाद ही लोन एक्सटेंड किया जा सकता है।

इस महीने की शुरुआत में चड्ढा ने कहा था कि अडाणी ग्रुप में बैंक ऑफ बड़ौदा का एक्सपोजर रिजर्व बैंक के फ्रेमवर्क के तहत दी गई लिमिट का करीब एक चौथाई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में करीब 125 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!