Dark Mode
  • Friday, 05 September 2025
शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘Bastian Bandra’ बंद हुआ,

शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘Bastian Bandra’ बंद हुआ,

शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘Bastian Bandra’ बंद हुआ, इसी बीच 60 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज।

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लगभग 60 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लगाए गए हैं। हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ इस धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया है। वहीं, अब शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की है कि वो 'बास्टियन बांद्रा' को बंद कर रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए शिल्पा काफी भावुक नज़र आई। शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि "‘इस गुरुवार एक युग का अंत हो रहा है, क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक, बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं। शिल्पा ने आगे लिखा कि 'इस लीजेंडरी स्पेस को सम्मान देते हुए हम अपने सबसे करीबी संरक्षकों के साथ एक खास शाम की प्लानिंग कर रहे हैं। पुरानी यादों से भरी एक रात, जिसमें बैस्टियन के साथ जुड़े हर पल का जश्न मनाया जाएगा।

 

क्या है पूरा मामला?

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक बिजनेसमैन ने 60.4 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी ने बताया कि 60.4 करोड़ रुपये की यह राशि साल 2015 से लेकर साल 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में दी गई थी। लेकिन ऐसे आरोप हैं कि इसे व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल किया गया। वहीं इस मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी करते हुए इसे पुराने सिविल लेन-देन का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि 2024 में एनसीएलटी मुंबई में इसका ट्रायल हो चुका है और इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं निकले थे। इसके साथ ही पाटिल ने यह भी कहा कि सभी ऑडिट दस्तावेज़ और कैश फ्लो स्टेटमेंट जांच एजेंसियों को समय पर सौंपे जा चुके हैं।

 

कुछ ऐसा दिखता है रेस्टोरेंट

'बास्टियन बांद्रा' की बात करें तो ये दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसका इंटेरीरियर काफी शानदार है, साथ ही आरामदायक बैठने के लिए सोफे, ऊंची दीवारें और आकर्षक लाइटिंग से सजी हुई छत इस जगह को बेहद शानदार बनाती है। भीतर एक स्विमिंग पूल भी मौजूद है, जहां मेहमान पूल पार्टियों का आनंद लेते हैं। इसके अलावा, यहां का खाना भी लोगों की पहली पसंद माना जाता है। साल 2016 में मुंबई में शुरू हुआ 'बास्टियन बांद्रा' खाने के साथ-साथ फिल्मी सितारों और बिजनेस दुनिया की हस्तियों के लिए मिलने-जुलने का खास स्थल बन गया था। खासकर सी-फूड के लिए मशहूर यह रेस्टोरेंट शहर की नाइटलाइफ का पसंदीदा बन गया था। शिल्पा शेट्टी और रंजीत बिंद्रा की साझेदारी से शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट, मुंबई के लोकप्रिय हॉटस्पॉट्स में गिना जाता था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!