
कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों से गिरावट से देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें पिछले 24 घंटे में करीब 2 डॉलर प्रति बैरल कम हुई हैं। इससे सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी असर पड़ा है। इससे कई शहरों में तेल के दाम में बदलाव आया है हालांकि चारों महानगरों मे इनकी कीमतें पहले की तरह ही बनी हुई हैं।
गुरुग्राम में आज सुबह पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.92 रुपये लीटर रहा जबकि डीजल 7 पैसे नीचे आकर 89.796 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। वहीं यपुर में पेट्रोल 4 पैसे बढ़कर 108.48 रुपये लीटर पहुंच गया। डीजल 4 पैसे बढ़कर 93.72 रुपये लीटर हुआ है। पटना में पेट्रोल के दाम 56 पैसे कम हुए हैं। यह 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल 52 पैसे फिसलकर 94.04 रुपये लीटर पर आ गया।
वहीं दिल्ली में पेट्रोल पहले की तरह ही 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!