Dark Mode
  • Wednesday, 07 January 2026
डराने आया था चीन उल्टा पड़ा दांव, ताइवान ने जेट लॉक कर, दिया करारा झटका

डराने आया था चीन उल्टा पड़ा दांव, ताइवान ने जेट लॉक कर, दिया करारा झटका

बीजिंग। ताइवान के चारों ओर चीन द्वारा किए गए व्यापक सैन्य अभ्यास के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भू-राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है। इस युद्धाभ्यास ने न केवल ताइवान और चीन के बीच की खाई को गहरा किया है, बल्कि अमेरिका और चीन के बीच जुबानी जंग को भी तेज कर दिया है। अमेरिका ने चीन की इन गतिविधियों को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक अनावश्यक खतरा बताया है। वहीं, ताइवान ने इस बार केवल कूटनीतिक विरोध दर्ज कराने के बजाय अपनी सैन्य तत्परता का एक ऐसा वीडियो साक्ष्य पेश किया है, जिसने वैश्विक रक्षा विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ताइपे द्वारा जारी किए गए हालिया फुटेज में ताइवान की वायुसेना का एक एफ-16 फाइटर जेट चीनी लड़ाकू विमान को पूरी तरह ट्रैक और लॉक करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका तकनीकी अर्थ यह है कि चीनी जेट ताइवान की मिसाइल रेंज में था और महज एक क्लिक की दूरी पर उसे मार गिराया जा सकता था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!