Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
कच्चा तेल महंगा, यूपी, बिहार में बढ़े पेट्रोल और डीजल के भाव

कच्चा तेल महंगा, यूपी, बिहार में बढ़े पेट्रोल और डीजल के भाव

ब्रेंट क्रूड का भाव एक डॉलर चढ़कर 84.90 डॉलर प्रति बैरल


नई दिल्‍ली । वै‎श्विक बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल जारी है और पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 85 डॉलर के करीब पहुंच गया है। इसका असर गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है।

यूपी और बिहार के कई शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 14 पैसे चढ़कर 96.79 रुपए लीटर हो गया, जबकि डीजल 14 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपए लीटर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपए लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 89.76 रुपए लीटर बिक रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे बढ़ा और 108.12 रुपए लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 82 पैसे उछाल के साथ 94.86 रुपए लीटर पहुंच गया है। कच्‍चे तेल की कीमतों में भी पिछले 24 घंटे में बड़ा उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड का भाव करीब एक डॉलर चढ़कर 84.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी करीब एक डॉलर बढ़त के साथ 78.35 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 108.12 रुपए और डीजल 94.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!