Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
पठान के 300 करोड़ पार करते ही दीपिका पादुकोण के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

पठान के 300 करोड़ पार करते ही दीपिका पादुकोण के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। पठान ने सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, शाह रुख खान के करियर को भी ठोस आधार दिया है। लम्बे अर्से से बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस को लेकर जूझ रहे शाह रुख को पठान ने ना सिर्फ संभाला है, बल्कि उन्हें अभूतपूर्व कामयाबी दिलवायी है। इस फिल्म के साथ शाह रुख ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

पठान, शाह रुख की पहली फिल्म है, जिसने कम से कम 300 करोड़ का नेट कलेक्शन किया हो। इतना ही नहीं, पठान इस पड़ाव को पार करने वाली सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म भी बन गयी है। वहीं, फिल्म की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण के नाम भी अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है- 300 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली सबसे तेज और सुस्त, दोनों फिल्मों की हीरोइन दीपिका हैं।

300 करोड़ क्लब में 9वीं बॉलीवुड फिल्म
जबरदस्त ओपनिंग वीकेंड के बाद पठान ने पहले सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाये रखी, जिसकी बदौलत फिल्म को 25.50 करोड़ मिले और छह दिनों का नेट कलेक्शन 296.50 करोड़ हो गया। सोमवार के कलेक्शंस के बाद पठान को 300 करोड़ पर पहुंचने के लिए सिर्फ 3.50 करोड़ चाहिए थे, जो आज दोपहर तक आसानी से मिल गया।

 

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!