Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में नहीं है डिजिटल अरेस्टिंग - ईडी ने कहा फर्जी काल से सावधान रहें

भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में नहीं है डिजिटल अरेस्टिंग - ईडी ने कहा फर्जी काल से सावधान रहें

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर चेतावनी जारी की है। ईडी ने कहा है, डिजिटल अरेस्ट जैसी धमकियों से सावधान रहें। ईडी ने कहा है, किसी भी जांच एजेंसी के पास डिजिटल अरेस्टिंग जैसा कोई अधिकार नहीं है। जांच एजेंसी किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से अरेस्ट नहीं करती है।
भारत में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं बड़ी तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं। लोगों के मन में ईडी, आयकर विभाग और पुलिस का इतना भय होता है। नाम सुनते ही आम आदमी घबरा जाता है। साइबर ठगों को आम आदमी के साथ ठगी करने का मौका मिल जाता है। मध्य प्रदेश में पिछले कई महीनो से डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ चुके हैं। स्टेट साइबर पुलिस ने भोपाल इंदौर ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में अभी तक 50 से अधिक मामलों का पर्दाफाश किया है। साइबर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मामले दर्ज किए हैं।

यह ठग ईडी और जांच एजेंसी सीबीआई,पुलिस तथा कस्टम के अधिकारी बनकर आम नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं। यूपीआई के जरिए अथवा ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी, डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर कर लेते हैं।
ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसी भी एजेंसी के पास भी डिजिटल अरेस्टिंग के अधिकार नहीं है। ईडी के नाम से जिस तरह भय का वातावरण, देश में बन गया है। उसी नाम से सबसे ज्यादा ठगी हो रही है।
भारत में डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर पिछले कई वर्षों से ठगी हो रही है। भारत के अलावा अन्य देशों में इस तरह की ठगी देखने को नहीं मिलती है। इसका मुख्य कारण भारत में सीबीआई, पुलिस, आयकर विभाग इत्यादि का भय लोगों के मन में इतना ज्यादा है। जैसे ही उनके नाम पर ठग अपना निशाना बनाते हैं।लोग डर-भय के कारण सोचना ही बंद कर देते हैं। लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी के शिकार आम आदमी हो रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!