Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, मौसम विभाग का अनुमान, आज हो सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, मौसम विभाग का अनुमान, आज हो सकती है बारिश

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह आंधी तूफान के पूर्वानुमान के बीच तेज हवाएं और बूंदाबांदी हुई। दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में अचानक मौसम बदल गया। सुबह तड़के गाजियाबाद और हापुड़ में हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान तेज हवाओं ने भी सर्दी का एहसास कराया।

बुधवार की सुबह बारिश और हल्की हवा के साथ हुई। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, महम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। मंगलवार को मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि अधिकतम तापमान 48 घंटों में 2-3 डिग्री तक गिर जाएगा और इसके बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में वृद्धि होगी। पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम डिग्री 32 और 14 डिग्री के आसपास रहेगा।

उत्तर पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मंगलवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवा चलती रही। बुधवार को भी लगभग ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। अगले सप्ताह तक तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री के बीच बना रहेगा। इस कारण से मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होगा।

वहीं, राजधानी में फरवरी माह में गर्मी ने 72 साल में तीसरी बार रिकॉर्ड बनाया। 1951 से 2023 तक फरवरी का महीना तीसरा बार सबसे गर्म रहा। इस बार फरवरी का औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज हुआ। मंगलवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी हुई।

 

 

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!