Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
विवादों में गांधी-गोडसे: एक युद्ध फिल्म की स्क्रीनिंग में बवाल

विवादों में गांधी-गोडसे: एक युद्ध फिल्म की स्क्रीनिंग में बवाल

मुंबई । आगामी 26 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी-गोडसे: एक युद्ध अब विवादों में आ गई है। मुम्बई के अंधेरी इलाके में स्थित एक मिनी थिएटर में फिल्म की कुछ अनदेखे फुटेज और संवादों की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसी दौरान ये बवाल हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई और उन्होंने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।

स्क्रीनिंग से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया में बैठे कुछ अज्ञात लोग उठे और फिल्म का विरोध करने लगे। उन्होंने काले झंडे दिखाते हुए जोर-जोर से गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म में महात्मा गांधी को नीचा दिखाया गया है जबकि उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है। इसलिए इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जब ये बवाल हुआ उस समय स्टेज पर निर्देशक राजकुमार संतोषी एक्टर दीपक अंतानी और फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर ललित श्याम टेकचंदानी भी वहीं मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजकुमार संतोषी का कहना है कि उन्होंने किसी को नीचा दिखाने के लिए यह फिल्म नहीं बनाई है। न तो किसी को ग्लोरिफाई करने के लिए फिल्म बनाई है और न ही किसी को नीचा दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने फिल्म के माध्यम से गांधी के साथ-साथ नाथूराम गोडसे को भी एक मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि जब लोग सिनेमाघरों में जाकर यह फिल्म देखेंगे तो उन्हें समझ आएगा कि इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने क्या कुछ कहने की कोशिश की है और इस तरह से उनकी फिल्म का विरोध करना सही नहीं है।

ज्ञातव्य है कि गांधी-गोडसे: एक युद्ध की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचने से पहले एक अज्ञात शख्स ने राजकुमार संतोषी पर हमला कर उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। इस बारे में जब राजकुमार संतोषी से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और वो वहां से चले गए। गांधी-गोडसे: एक युद्ध 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म में दीपक अंतानी ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई है तो वहीं चिन्मय मांडलेकर ने नाथूराम गोडसे का रोल निभाया है। फिल्म में राजकुमार संतोषी की बेटी तनिशा संतोषी और अनुज सक्सेना भी अहम रोल में दिखाई देंगे।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!