Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
भारत बना स्कॉच व्हिस्की का सबसे बड़ा मार्केट

भारत बना स्कॉच व्हिस्की का सबसे बड़ा मार्केट

भारत ने फ्रांस को भी पछाड दिया


नई दिल्ली । बीते कुछ दिनों में भारत ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की का सबसे बड़ा मार्केट बनकर उभरा है। भारत ने फ्रांस को ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की की खपत के मामले में पछाड़ दिया है। देश में विदेशी शराबों की डिमांड तेजी बढ़ रही है और आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं।

स्कॉटलैंड के प्रमुख उद्योग निकाय के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में भारत में ब्रिटेन से स्कॉच व्हिस्की का इंपोर्ट 60 प्रतिशत बढ़ा है, जिसके चलते ब्रिटिश स्कॉच व्हिस्की के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट बनकर उभरा है.भारत ने पिछले साल स्कॉच व्हिस्की की 700 मिलीलीटर वाली 21.9 करोड़ बोतलों का इंपोर्ट किया।वहीं, फ्रांस ने 20.5 करोड़ बोतलों का आयात किया था।भारतीय स्कॉच मार्केट ने पिछले दशक में 200 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।

स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन के अनुसार, इंपोर्ट के आंकड़े में इजाफे के बावजूद भारतीय व्हिस्की मार्केट में स्कॉच का व्हिस्की की हिस्सेदरी सिर्फ दो फीसदी है।भारत में स्कॉच व्हिस्की के इंपोर्टल पर 150 फीसदी टैरिफ लगता है.भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट एक अहम मुद्दा है।दोनों देशों के बीच डील होने से स्कॉटलैंड की व्हिस्की कंपनियों को काफी फायदा मिल सकता है।

स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन का मानना है कि उन्हें अगले पांच साल में एक अरब पौंड की ग्रोथ मिल सकती है।व्हिस्की उद्योग अकेले स्कॉटलैंड में सीधे 11,000 लोगों को रोजगार देता है, जिनमें से 7,000 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हैं।पूरे यूके में 42,000 से अधिक नौकरियां ये उद्योग पैदा करता है।अगर भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के मुद्दे पर बात बन जाती है तो इंपोर्ट का आंकड़ा और बढ़ सकता है.पिछले साल दुनियाभर में 6.2 अरब पौंड की व्हिस्की का इंपोर्ट हुआ था।

पिछले साल के मुकाबले इस बार 37 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। यूके के ट्रेड मंत्री निगेल हडलस्टन ने कहा कि स्कॉच व्हिस्की यूके की इंपोर्ट की सफलता की कहानी बयां कर रही है।ये अर्थव्यवस्था में अरबों पाउंड का योगदान करती है और हजारों नौकरियों पैदा करती है। इसलिए मैं निर्यात आंकड़ों को देखकर प्रसन्न हूं। ब्रिटेन इसका सबसे बड़ा एक्सपोर्ट्स है। ब्रिटेन ने सबसे अधिक स्कॉच अमेरिका को निर्यात किया है।स्कॉटलैंड से अमेरिका को 105.3 करोड़ डॉलर की व्हिस्की एक्सपोर्ट की गई।इस दौरान भारत को 28.2 करोड़ पौंड की व्हिस्की भेजी गई।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!