Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 महिला विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 महिला विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत

मुम्बई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में हो रहे टी-20 महिला विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ ही टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। इस मैच में पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। इसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा। इसका कारण पाक टीम की कमजोर गेंदबाजी के अलावा धीमी बल्लेबाजी रही।

कप्तान बिसमाह मारूफ की कप्तानी भी अच्छी नहीं रही। इसी कारण भारतीय टीम ने एक ओवर पहले ही तय लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बिना ही उतरी थी। ऐसे में पाक के पास अच्छा अवसर था। इसके बाद भी पाक टीम दबाव नहीं डाल सकी। .

भारतीय टीम ने इस मैच में 150 रनों का विशाल लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया क्योंकि पाक टीम की गेंदबाजी में वो धार नहीं थी जिसकी जरुरत थी। भारती की ओर से यस्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा की अच्छी शुरुआत करते हुए 5.3 ओवरों में ही 38 रन बना दिये। शेफाली 33 रन बनाकर आउट हुई। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाये। ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इस मैच में पाक गेंदबाज फातिमा सना और निदार दार असफल रहीं। फातिमा के 4 ओवर में 42 रन गये जबकि निदा ने 36 रन दिये। इन दोनों को विकेट नहीं मिला जबकि अनवर के ओवरे में भी 33 रन गये।

टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 7 चौके लगाकर नाबाद 68 रन बनाये पर उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही। इसी कारण टीम के कई फैसले गलत साबित हुए। टीम की बल्लेबाजी भी धीमी रही नहीं तो टीम करीब 20 रन और बना सकती थी। इसके अलावा टीम का क्षेत्ररक्षण भी सही नहीं लगाया गया जिससे भी कई बाउंड्री निकलीं।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!