Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
जीआईएस-23: निवेश का लक्ष्य 17 लाख करोड़, 21 लाख करोड़ के आए प्रस्ताव

जीआईएस-23: निवेश का लक्ष्य 17 लाख करोड़, 21 लाख करोड़ के आए प्रस्ताव

गौतमबुद्ध नगर से 7.45 लाख करोड़ के एमओयू साइन
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट लखनऊ में आज 10 फरवरी से शुरू


नोएडा । लखनऊ में आज होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर गौतमबुद्ध नगर से 7 लाख 85 हजार 937 करोड़ के प्रस्ताव आए। इसमें से 7 लाख 45 हजार 815 करोड़ के एमओयू साइन हुए। इसमें सबसे ज्यादा प्रस्ताव यमुना विकास प्राधिकरण के 1 लाख 6 हजार करोड़ के प्रस्ताव आए। इसमें 1 लाख 116 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। इस निवेश से एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इनवेस्टर्स समिट में तीनों प्राधिकरणों के 90 अधिकारी शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि लखनऊ में आज 10 फरवरी से 12 फरवरी तक ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन शुरू हो रहा है।

इस बार निवेश का लक्ष्य 17 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है, जबकि निवेश के प्रस्ताव 21 लाख करोड़ तक आ गए है। इसमें अकेले जनपद गौतमबुद्ध नगर का 7 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश है। इसकी बड़ी वजह नोएडा के अधिकारियों का आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, हैदराबाद, दिल्ली, चंडीगढ़ का रोड शो भी है। यहां निवेश करने वालों में आईटी, आईटीईएस, कॉमर्शियल, इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रुप हाउसिंग, डेयरी, एनर्जी, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, सिविल एविएशन, मेडिकल एजुकेशन, फॉरेस्ट कंपनियां शामिल हैं। आईटी एवं आईटीईएस सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है।

नोएडा प्राधिकरण में 88 हजार 700 करोड़ के आए प्रस्ताव
नोएडा प्राधिकरण में 88 हजार 700 करोड़ के प्रस्ताव आए। इसमें 85 हजार 993 करोड़ के एमओयू 361 कंपनियों की ओर से किए गए। इनमें लुलू मॉल प्रबंधन की ओर से 2500 करोड़, अदानी की ओर से 5000 करोड़, एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 7500 करोड़, इंजिका से 4300 करोड़, क्लियर लेक प्राइवेट लिमिटेड ने 4000 करोड़, थीम कांउटी प्राइवेट लिमिटेड ने 3200 करोड़, गोदरेज प्रॉपर्टी लिमिटेड ने 2400 करोड़, फेयरफोक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़, रोज बेरी स्टेट एलएलपी ने 2000 करोड़, थीम काउंटी प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़, महागुन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 1800 करोड़, कैंनसिलर कंस्लटेंसी ने 1200 करोड़ निवेश करने का समझौता किया है।

13 कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए के एमओयू किए साइन
13 कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन किए हैं। प्राधिकरण ने बताया कि सिंगापुर और आस्ट्रेलिया से आए निवेश को भी इसमें शामिल किया गया है। इसमें डाटा सेंटर और एक एजुकेशन संबधित निवेश भी शामिल हैं। लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का एक-एक स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल के जरिए निवेश से जुड़ी हर जानकारी के अलावा आने वाले समय में लाई जाने वाली बड़ी परियोजना और बीते सालों में बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!