इजराइल अपनी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को भारत में करेगा शिफ्ट, हाईटेक हथियार होंगे तैयार
-भारतीय सीनियर डिप्लोमैट ने कहा- यह बदलाव अगले एक साल में दिखने लगेगा
तेल अवीव। भारत और इजराइल रक्षा संबंध को उस स्तर पर ले जा रहे हैं, जहां कोई ग्राहक या विक्रेता नहीं होता है यानि दोनों देशों के बीच पारंपरिक तौर पर हथियारों की खरीद बिक्री वाला रिश्ता बहुत जल्द पीछे छूटने वाला है और सिर्फ एक साल बाद इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल अब अपनी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को भारत में शिफ्ट करने की संभावनाओं पर काम कर रहा है यानि इजराइल अपने हथियार भारत में बनाएगा। इसके तहत हाई टेक ड्रोन समेत कई दूसरे एडवांस हथियार प्लेटफॉर्म शामिल हैं। दरअसल, पिछले महीने भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने इजराइल का दौरा किया था। इस दौरान तेल में भारत-इजराइल जॉइंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग की गई, जहां दोनों देशों ने डिफेंस सहयोग पर एक नए एमओयू पर साइन किए गए, जिसका मकसद एडवांस हथियारों का ज्वाइंट डेवलपमेंट, डिफेंस सिस्टम के को-प्रोडक्शन और एआई और साइबर, ट्रेनिंग और आरएंडडी समेत एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शेयरिंग के जरिए आपसी संबंधों को गहरा करना है।
रिपोर्ट में तेल अवीव में भारतीय दूतावास के हवाले से और इजराइली सरकार के सूत्रों के हवाले से पुष्टि की है कि दोनों सरकारें, इजराइल के इनोवेशन इकोसिस्टम को भारत की इंजीनियरिंग ताकत के साथ मिलाकर ‘मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड’ डिफेंस प्रोडक्ट्स बनाने पर काम कर रही हैं। भारतीय दूतावास के एक सीनियर डिप्लोमैट ने कहा कि यह बदलाव अगले एक साल में दिखने लगेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!