Dark Mode
  • Sunday, 14 December 2025
कपिल शर्मा की ‘रांझे नु हीर’ के गाना को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पांस

कपिल शर्मा की ‘रांझे नु हीर’ के गाना को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पांस

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म ‘रांझे नु हीर’ गाना न सिर्फ अपनी दिल छू लेने वाली धुन की वजह से, बल्कि इसके भावपूर्ण बोल और मन को छू लेने वाली प्रस्तुति के कारण भी चर्चा में है। गाने में कपिल शर्मा और हीरा वरीना की जोड़ी को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। कपिल शर्मा का यह बिल्कुल नया और अलग अंदाज़ फैंस के दिल में उतर रहा है, जहां वे पहली बार पूरी तरह रोमांटिक अवतार में नज़र आ रहे हैं। उनकी पगड़ी वाला नया लुक पर्दे पर एक नई ताजगी देता है और उनके स्क्रीन प्रेज़ेंस में आकर्षक गहराई जोड़ देता है। वहीं हीरा वरीना के साथ उनकी सहज, मधुर और सच्ची कैमेस्ट्री इस गाने को और भी विशेष बना देती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!