
आईपीएल से पहले कार्तिक ने खेली आक्रामक पारी
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अगले माह होने वाले आईपीएल से ठीक पहले डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में आक्रामक बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींचा है। कार्तिक ने केवल 38 गेंदों में ही 75 रन बनाये थे।
इस दौरान इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाये थे। कार्तिक की पारी से उनकी टीम डीवाई पाटिल ग्रुप बी ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 186 तक बनाये। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीआई की टीम सात विकेट के नुसान पर 161 पर ही बना पाई और मैच हार गयी।
कार्तिक इससे पहले तमिलनाडु की ओर से सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेलने भी उतरे थे पर वह पूरा सत्र नहीं खेल पाये थे। अभी दिनेश कार्तिक कमेंट्री कर रहे हैं।कार्तिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में भी खेलेंगे। यह 31 मार्च से शुरू होगा। कार्तिक ने पिछले सत्र में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर अच्छा शानदार प्रदर्शन किया था। हाल के प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा है कि वि आईपीएल में भी जमकर रन बनाएंगे।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!