Dark Mode
  • Thursday, 25 April 2024
वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई मंधाना

वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई मंधाना

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी टी20 क्रिकेटर के साथ ही वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई हैं। उनके अलावा तीन और खिलाड़ी न्यूजीलैंड की एमिलिया कर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और इंग्लैंड की नट साइवर शामिल हैं। यह पुरस्कार जीतने वाली खिलाड़ी को रेचल फ्लिंट ट्रॉफी मिलेगी। इन चारों ही खिलाड़ियों का इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन दमदार रहा है।

मंधाना 2021 में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए रेचल फ्लिंट ट्रॉफी जीत चुकी हैं। वहां एक बार फिर इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में शामिल हैं। इस साल भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वहां भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए टी20 में सबसे अधिक 594 रन बनाए। नहीं वनडे में उन्होंने भारत के लिए 696 रन बनाए।

मंधाना ने इस साल हुए दो बड़े टूर्नामेंट महिला विश्व कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार बल्लेबाजी की। मंधाना की बल्लेबाजी के दम पर भारत कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंच पाया था। हालांकि भारत फाइनल हार गया था और देश को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। मंधाना ने इस साल 38 मैच में कुल 1290 रन बनाए। मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई टी20 सीरीज के एक मैच में 49 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 37 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए थे। भारत ने यह मैच सुपर ओवर में जीता था।

मंधाना के अलावा नट साइवर ने भी साल 2022 इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की इस ऑलराउंडर ने 33 मैच में 22 विकेट लेने के साथ ही 1346 रन बनाए थे। वहां इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने वनडे में 60 की औसत और 91 के स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड को महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैच में 436 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की एमिलिया केर ने भी इस साल 32 मैच में 1003 रन बनाने के साथ 30 विकेट हासिल किए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के लिए भी यह साल अच्छा रहा। उन्होंने इस साल टेस्ट वनडे और टी20 मिलाकर कुल 8 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए। बीते 12 महीनों में उन्होंने वनडे में 100 से अधिक की औसत से रन बनाए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!