ऑटिज्म का कारण बन सकती है पैरासिटामोल: डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गर्भवती महिलाओं को टाइलनॉल (पैरासिटामोल) लेने से सख्ती से मना किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि इस दवा का सेवन ऑटिज्म का कारण बन सकता है और बच्चों को जन्म के बाद भी यह दवा नहीं देनी चाहिए। चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस बयान को बिना वैज्ञानिक प्रमाण वाला एवं जोखिमपूर्ण बताया। वहीं इस दवा को बनाने वाली कंपनी केनव्यू ने भी कहा कि इस दावे के पीछे कोई विश्वसनीय शोध नहीं है। सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) और अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं ने चेतावनी दी कि ऐसे बयान माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सीधे खतरे में डाल सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑटिज्म के मामलों में वृद्धि मुख्य रूप से जेनेटिक, पर्यावरणीय और बेहतर निदान से जुड़ी है, न कि टाइलनॉल या वैक्सीन से। ट्रंप ने बच्चों को दी जाने वाली कई वैक्सीन पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने एमएमआर वैक्सीन को अलग-अलग शॉट्स में देने और हेपेटाइटिस बी शॉट को एक दशक से अधिक देरी करने जैसे बदलाव सुझाए। इसके अलावा, स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी ने कोविड वैक्सीन को अब तक का सबसे खतरनाक कदम बताया, जबकि सीडीसी ने किशोरों और युवाओं में हृदय संबंधी जटिलताओं के लिंक को खारिज किया। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि ऐसे बयान वैक्सीन हिचकिचाहट और गलतफहमी बढ़ा सकते हैं, जिससे बच्चों को रोकने योग्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। ट्रंप और उनके प्रशासन ने रॉ मिल्क (कच्चा दूध) को लेकर भी विवादित दावे किए हैं। रॉ मिल्क में बैक्टीरिया होने की संभावना अधिक होती है, जिससे कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। एफडीए और सीडीसी ने चेतावनी दी कि रॉ मिल्क में सैल्मोनेला, ई. कोलाई और लिस्टेरिया जैसे घातक जीवाणु हो सकते हैं।
विशेषज्ञों ने कहा कि पाश्चराइज्ड दूध ही सुरक्षित विकल्प है क्योंकि यह हानिकारक सूक्ष्मजीवों को मारकर बच्चों और वयस्कों के लिए स्वास्थ्य जोखिम कम करता है। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रंप और उनके प्रशासन द्वारा किए गए ऐसे दावों पर तुरंत भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि बिना वैज्ञानिक आधार के स्वास्थ्य संबंधी सलाह न केवल भ्रम फैला सकती है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा कर सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!