Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
कई राज्यों में बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

कई राज्यों में बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं हालांकि चारों महानगरों में इसके दाम पहले की तरह ही बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतें करीब 2 डॉलर प्रति बैरल ऊपर आयी हैं। इससे ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर से आगे निकल गया है। तेल कंपनियों की ओर से की गयी बढ़ोतरी के बाद राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल की कीमतें 113 रुपये लीटर से भी ऊपर निकल गयीं पर दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में इसके दाम नहीं बढ़े हैं।

वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होने के साथ ही 108.12 रुपये लीटर हो गया है। इसके अलावा डीजल 82 पैसे बढ़कर 94.86 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 113.20 रुपये लीटर जबकि डीजल 8 पैसे महंगा होकर 97.98 रुपये लीटर पहुंच गया। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 2 डॉलर की बढ़त के साथ आज 86.41 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी करीब 3 डॉलर ऊपर आकर 80.73 डॉलर डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

दिल्ली में पेट्रोल पहले की तरह ही 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!