Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के प्रसाद

सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के प्रसाद

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज खान को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने पर बीसीसीआई चयन समिति की आलोचना की है। प्रसाद ने कहा कि यह एक प्रकार से घरेलू क्रिकेट का अपमान है। प्रसाद ने कहा कि रणजी सहित अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में जमकर रन बनाने के लिए सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह मिलनी चाहिये थी।

मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में दिल्‍ली के खिलाफ एक और शतक जमाया। यह इस सत्र में उनका लगातार तीसरा जबकि फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 13वां शतक है। वहीं इसके बाद प्रसाद ने ट्वीट करके चयनकर्ताओं पर नाराजगी जाहिर की। प्रसाद ने ट्वीट किया तीन शानदार घरेलू सत्र के बाद टेस्‍ट टीम में नहीं चुना जाना न केवल सरफराज के साथ अन्याय है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट का अपमान भी है इससे लगता है कि घरेलू क्रिकेट का कोई मतलब नहीं है।

इसके साथ ही प्रसाद ने कहा कि टीम में शामिल कुछ क्रिकेटर सरफराज से अधिक वजन के हैं पर हमेशा उसके वजन पर सवाल उठाया जाता है। प्रसाद ने साथ ही कहा सरफराज रन बनाने के लिए फिट हैं। जहां तक शरीर के वजन की बात है तो कई और लोग हैं जिनका वजन ज्‍यादा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!