Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
राहुल गांधी का जनसंदेश: ऐसा भारत बनाना चाहता हूं जहां गैस सिलेंडर 500 रुपए में हो

राहुल गांधी का जनसंदेश: ऐसा भारत बनाना चाहता हूं जहां गैस सिलेंडर 500 रुपए में हो

कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ में बांटेगी राहुल का संदेश-पत्र
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत यात्रा के दौरान अब जनता को कुछ नए संदेश देने के मूड में दिखाई दे रहे हैं और बोलने का अंदाज भी बदला है। अभी राहुल गांधी ने कहा है कि वह ऐसा भारत बनाना चाहते हैं जहां गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए से ज्यादा न हो।

दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब लोगों के पास राहुल गांधी का एक लेटर पहुंचने वाला है।राहुल ने कहा है कि कुछ ‘विभाजनकारी ताकतें’ देश की विविधता को देशवासियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन ‘नफरत की राजनीति’ ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है। कांग्रेस अपने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत राहुल गांधी के संदेश के तौर पर इस पत्र को लोगों के बीच बांटेगी। कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आगे के कार्यक्रम के रूप में यह अभियान 26 जनवरी से शुरू करने वाली है।

यह दो महीने तक चलेगा। जनता के नाम संदेश वाले इस पत्र में राहुल गांधी ने दावा किया है कि आज हमारी विविधता खतरे में है। एक धर्म को दूसरे धर्म से एक जाति को दूसरी जाति से एक भाषा को दूसरी भाषा से और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है। मैं ऐसा भारत बनाने को दृढ़संकल्पित हूं जहां हर एक भारतीय के पास सामाजिक खुशहाली के साथ आर्थिक समृद्धि के लिए समान अवसर हो। युवाओं को रोजगार मिले किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले छोटे और मझोले उद्योगों को प्रोत्साहन मिले डीजल-पेट्रोल सस्ता हो रुपया डॉलर के सामने मजबूत हो और गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए से अधिक न हो।

उन्होंने कहा कि ये विभाजनकारी ताकतें जानती हैं कि वो लोगों के दिल में असुरक्षा और डर पैदा करके ही समाज में नफरत का बीज बो सकती हैं लेकिन इस यात्रा के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि नफरत की राजनीति की अपनी सीमाएं हैं और वो ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती। राहुल गांधी ने आर्थिक संकट महंगाई बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए पत्र में कहा कि मैं संसद से लेकर सड़क तक हर दिन इन बुराइयों के खिलाफ लड़ूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि आज हर भारतीय ये महसूस कर रहा है कि आपसी नफरत और झगड़े हमारे देश के विकास में बाधक हैं। मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि हम सब समाज में बुराई पैदा करने वाले जाति धर्म क्षेत्र और भाषा के मतभेदों से ऊपर उठेंगे।

हमारी महानता विविधता में एकता’ की हमारी पहचान है। मेरा आप सभी को यही संदेश है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि ‘डरो मत! अपने दिल से डर को निकाल दो नफरत अपने आप हमारे समाज से खत्म हो जाएगी।

छह लाख गांवों व 10 लाख मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा ने मुझे आप सब के हक में लड़ने के लिए एक नई ताकत दी है। ये यात्रा मेरे लिए एक तपस्या थी। इस यात्रा ने मुझे सिखाया है कि हक की लड़ाई में कमजोरों की ढाल बनना है जिनकी आवाज दबाई जा रही है उनकी आवाज उठाना है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के संदर्भ में पत्रकारों से कहा कि यह अभियान ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विस्तार है। इस अभियान के तहत हम यात्रा का संदेश राजनीतिक भाषा में बताएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता देश के हर परिवार को राहुल गांधी का एक खत और मोदी सरकार की विफलताओं का ‘आरोप-पत्र’ भी जनता को सौंपेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम देश के करीब ढाई लाख पंचायतों करीब छह लाख गांवों और 10 लाख से अधिक मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे। हम हर घर तक संपर्क करने का प्रयास करेंगे।

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!