Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
पीड़ितों से मिले राहुल बोले- मुझसे मुलाकात नहीं करने के लिए वाल्मीकि परिवार को धमकाया गया

पीड़ितों से मिले राहुल बोले- मुझसे मुलाकात नहीं करने के लिए वाल्मीकि परिवार को धमकाया गया

रायबरेली कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उस परिवार से मिले जिसके एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला गया। अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं अब यह मामला राजनीतिक होता जा रहा है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि परिवार ने उन्हें बताया कि सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया कि वे उनसे ना मिले। परिवार को बंधक बना कर रखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि जोभी हम इनकी मदद कर सकते हैं वो करेंगे। उन्होंने कहा कि हम न्याय मांग रहे हैं। लेकिन परिवार को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। घर में लड़की है जिसका ऑपरेशन होना है, लेकिन सरकार ने घर में बंद कर दिया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!