खड़े रेलवे कोच में स्कूली छात्रा से रेलवे सफाईकर्मी ने रेप किया
इटावा। यूपी के इटावा जंक्शन पर खड़े रेलवे कोच में एक स्कूली छात्रा से रेलवे सफाईकर्मी ने रेप किया है। इससे हड़कंप मच गया है। इसके बाद जीआरपी ने आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कहा जा रहा है कि जब रेलवे पुलिस की स्टेशन पर मुस्तैद थी तो फिर रेप कैसे हुआ?
कहा जा रहा है कि 15 जनवरी की रात पढ़ाई को लेकर मां की डांट लगाने से नाराज होकर 14 साल की किशोरी घर से निकली थी। उसके बाद वह झांसी-इटावा इंटरसिटी एक्सप्रेस से इटावा आयी और प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी रही। किशोरी के परिजन उसे ढूंढ़ते हुए सुबह पहुंचे और उसे झांसी ले गए। घर पर किशोरी ने खुद के साथ रेप की बात बताई। इसके बाद परिजन जीआरपी थाना पहुंचे और इस घटना की जानकारी दी। इस पर जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी एसएसपी मो़ मुस्ताक ने स्कूली छात्रा के साथ रेप की पुष्टि करते हुए बताया कि झांसी की रहने वाली एक महिला ने राजकीय रेलवे पुलिस थाना इटावा आकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ जंक्शन पर खड़ी ट्रेन के अंदर रेलवे सफाई कर्मी द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर तत्काल थाना राजकीय रेलवे पुलिस इटावा में मामला दर्ज कराया गया। इसमें सर्विलांस सहित 5 टीम बनाई गईं जिनके द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर ताबड़तोड़ दबिश डालकर शाम चार बजे माल गोदाम के पास से आरोपी राजकपूर यादव को दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सीएनडब्ल्यू विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। पूछताछ में उसने किशोरी के साथ रेप की बात कबूल की है। जिसके बाद उसके विरुद्ध रेप व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। एसएसपी मो़ मुस्ताक ने बताया कि रेप की वारदात 15 एवं 16 जनवरी की देर रात व भोर के बीच घटित हुई थी लेकिन पीड़ित किशोरी ने अपने परिजन को यह बात इटावा से वापस झांसी ले जाने के बाद बताई गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा इटावा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 15 जनवरी को उसकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक थी। देर रात साढ़े 10 बजे जब इटावा इंटरसिटी एक्सप्रेस झांसी से पहुंची। प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी होने के बाद वह ट्रेन के पहले कोच की सफाई कर दूसरे कोच में जब पहुंचा तो एक लड़की मुंह पर कपड़ा ढके बैठी हुई थी। उसने मदद मांगी तो उसकी मां से बात कराई।
मां ने बताया कि वह घर से नाराज होकर चली आई है। हम इसे लेने आ रहे हैं लेकिन लड़की को अकेला देखकर नीयत खराब हो गई तो मैं उसको भरोसे में लेकर आराम कराने के बाहने खड़ी कोच में ले गया और इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में पकड़े जाने के डर से मोबाइल स्विच ऑप कर भाग गया था।
News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!