Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
होली के दिन रिलीज होगी रणबीर और श्रद्धा की तू झूठी मैं मक्कार

होली के दिन रिलीज होगी रणबीर और श्रद्धा की तू झूठी मैं मक्कार

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ अपने अनोखे टाइटल तू झूठी मैं मक्कार की वजह से भी दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। जबकि फिल्म ने अपने रिफ्रेशिंग फील वाइब्रेंट सीन्स और रोमांटिक-कॉम के वादे के साथ युवाओं से कनेक्ट कर लिया है इसने सभी की प्रत्याशा को भी खूब बढ़ाया है।

फिल्म का यह नया पोस्टर फिल्म की दुनिया को जीवंत करता है जो बहुत ही रंगीन मजेदार और जीवन से भरपूर है। यह देखते हुए कि यह लव रंजन की फिल्म है हम अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म की कहानी घिसी-पिटी नही होगी। यहां तक कि आज के प्यार और रिश्ते भी कुछ भी हैं लेकिन प्रेडिक्टेबल हैं। दर्शकों ने एक ट्रू ब्लू यूथ फिल्म के लिए कुछ समय तक इंतजार किया है और तू झूठी मैं मक्कार निश्चित रूप से इस पर खरी उतरने वाली है जो एक ऐसी दुनिया का वादा करती है जिससे आज के युवा खुद को जोड़ पाएंगे।

निर्देशक लव रंजन जो अपनी फिल्मों के अनूठे ब्रांड के लिए जाने जाते हैं और कंटेम्परेरी रोमांस के फ्लैग बियरर हैं ने कहा प्यार एक कॉम्प्लीकेटेड सब्जेक्ट है लेकिन क्यों न आज की दुनिया में रिश्तों को सुलझाने की कोशिश करते हुए कुछ मजा लिया जाए।

श्रद्धा और रणबीर की सुपर टैलेंटेड जोड़ी और मेरे ब्रिलियंट क्रू ने फिल्म की दुनिया और वाइब को जीवंत कर दिया है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हर उम्र के दर्शक युवा और युवा दिल से थिएटर में अच्छा समय बिताएंगे जब वे फिल्म देखते हुए अपने खुद के रोमांस से जुड़ेंगे।”

तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया हैं वहीं टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया हैं। यह 8 मार्च 2023 को होली के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक उत्सव के रूप में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!