
रीड ने एफआईएच विश्व कप के लिए भारतीय टीम को दी सलाह
बेंगलुरू । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच कोच ग्राहम रीड ने विश्व कप की तैयारियों में लगी भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वे मैदान में संयमित रहें और गोल होने पर भी दबाब में न आते हुए अपनी ओर से पूरे प्रयास करते हुए खेल को दूसरे स्तर पर ले जायें। कोच ने कहा कि खिलाड़ियों को भावनाओं में बहने से बचना होगा। कोच के अनुसार विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने के दौरान सकारात्मक मानसिकता रखनी होगी है। भारतीय टीम को विश्व कप में अपने पहले ही मैच में 13 जनवरी को राउरकेला में स्पेन से खेलना है।
रीड ने कहा ‘‘ आम तौर पर देखा गया है कि भारतीय खिलाड़ी जब विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में खेलते हो तो भावनाओं में बह जाते हो जिससे उन्हें नुकसान होता है। इसलिए उन्हें भावनाओं में बहने से बचना होगा। साथ ही कहा कि अगर विरोधी आपसे गेंद छीने या गोल कर दे तो हालात काफी कठिन हो सकते हैं। उन्होंने कहा ‘‘यह जरूरी है कि ‘अगली चीज क्या होगी आप यह जानने की मानसिकता विकसित करो। जो हो गया आप उसे नहीं बदल सकते इसलिए उस काम पर ध्यान दो जो आपके सामने है और उसे किया जा सकता है इसलिए इस पर अपना ध्यान बनाये रखो।
रीड ने कहा कि आधुनिक हॉकी आजकल बेहद प्रतिस्पर्धी को गयी है। इसलिए भुवनेश्वर और राउरकेला की संयुक्त मेजबानी में हो रहे विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार की भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा ‘‘किसी टीम का को विजेता नहीं बताया जा सकता। अगर मैं आज की स्थिति को देखता हूं तो मैं ऑस्ट्रेलिया बेल्जियम और भारत को दावेदार मान सकता हूं और कल मैं फिर नीदरलैंड जर्मनी और भारत के साथ जा सकता हूं। रीड ने कहा ‘‘बेशक मैं भारत को शीर्ष तीन में रखूंगा क्योंकि अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हमारे पास अच्छा अवसर होगा। साथ ही कहा कि शीर्ष आठ टीम में से कोई भी विश्व कप जीत सकता है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!