Dark Mode
  • Friday, 05 September 2025
रिलायंस जियो और एयटरेल ने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान बंद किए

रिलायंस जियो और एयटरेल ने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान बंद किए

रिलायंस जियो और एयटरेल ने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान बंद किए

रिलायंस जियो और एयटरेल ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। इन कंपनियों ने अपना 1GB डेली डेटा वाला प्लान बंद कर दिया है। अब यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं और नतीजतन अब उन्हें महंगा रिचार्ज करना होगा, जिसके कारण टैरिफ बढ़ जाएगा। ऐसे में अगर आप जियो और एयटरेल यूजर हैं, तो आपको अब किसी और बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लान को देखना होगा। अब रिलायंस जियो में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा वाला प्लान ₹299 से शुरू होगा जिसमें 5GB डेली डेटा मिलता है। वहीं अब एयटरेल यूज़र्स को सबसे सस्ते रिचार्ज के लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, इस पैक के साथ एयटरेल यूज़र्स को कई अडिशनल फायदे भी मिलेंगे, जैसे स्पैम अलर्ट सर्विस, Airtel Xstream ऐप का सब्सक्रिप्शन और 30 दिन का Hellotunes फ्री सब्सक्रिप्शन। पिछले साल जुलाई में जब टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे, तब काफी हंगामा मचा था। रिचार्ज प्लान के बढ़े हुए दाम की खब़रें कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहे थे। उसके बाद फिर कंपनी के इस कदम से लो-इनकम यूजर्स प्रभावित होंगे, जो पहले कम कीमत वाले प्लान से डेटा और कॉलिंग का फायदा उठा रहे थे।

 

कब से होगा बंद?

एयरटेल ने अपनी Airtel Thanks ऐप के जरिए जानकारी दी है कि 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे के बाद ₹249 वाला प्रीपेड प्लान उपलब्ध नहीं होगा। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से ₹249 वाला रिचार्ज बंद हो जाएगा। इसी तरह, रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर भी 1GB प्रति दिन डेटा वाला प्लान हटा दिया गया है। यह प्लान यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय था, लेकिन अब यह विकल्प उपलब्ध नहीं है।

 

अब यूजर्स के पास क्या विकल्प हैं?

रिलायंस जियो के इस कदम से उनके यूजर्स नाराज हैं। सोशल मीडिया पर जियो यूजर्स ने कहा कि जियो धीरे-धीरे अपने सस्ते प्लान्स को खत्म कर रहा है, इस बदलाव से आम लोगों को परेशानी हो रही है। एक यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि 249 रुपये का प्लान उनके लिए बिल्कुल सही था, लेकिन अब 239 रुपये में कम वैलिडिटी या 299 रुपये पर अधिक खर्च करना पड़ेगा। जियो को अपने सस्ते प्लान्स वापस लाने चाहिए।” इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का तो यह भी कहना है कि वह अब BSNL में नंबर पोर्ट करेंगे, जो सस्ते प्लान्स दे रहा हैं। इसके अलावा एक ऑप्शन Vi भी है जिसका नेटवर्क BSNL से थोड़ा बेहतर है। देश में ज्यादातर लोग दो मोबाइल सिम इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर यूजर्स महंगे रिचार्ज का बोझ कम करना चाहते हैं, तो वह एक सिम के इस्तेमाल से भी काम चला सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!