Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
अडाणी को लेकर केंद्र पर लगाए थे गंभीर आरोप, भाजपा सांसद ने राहुल के खिलाफ दिया प्रिविलेज नोटिस

अडाणी को लेकर केंद्र पर लगाए थे गंभीर आरोप, भाजपा सांसद ने राहुल के खिलाफ दिया प्रिविलेज नोटिस

नई दिल्ली । भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज का नोटिस दे दिया है। राहुल गांधी ने कल अपने भाषण में अडाणी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। भाजपा सांसद ने स्पीकर को पत्र लिख राहुल के खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ हाउस के तहत कार्रवाई की मांग भी की है।

निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 फरवरी को संसद में बगैर किसी प्रमाण के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए। उनके सभी आरोप गलत है और भटकाने वाले थे। भाजपा सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस में भाग लेते हुए, सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ असत्यापित, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान दिए।

निशिकांत दुबे ने लिखा कि राहुल गांधी ने अपने बयानों के समर्थन में कोई विधिवत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। इस तरह, उन्होंने एक बयान दिया है, जो किसी भी दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में सदन को गुमराह करने जैसा है। यह आचरण सदन की अवमानना का स्पष्ट मामला होने के अलावा, सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। बता दें कि कल मंगलवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जिसके बाद भाजपा राहुल गांधी पर आक्रामक है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!