Dark Mode
  • Friday, 02 January 2026
शाहरुख और दीपिका की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’: रोहित शेट्टी ने दोबारा शूट क्यों किया

शाहरुख और दीपिका की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’: रोहित शेट्टी ने दोबारा शूट क्यों किया

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ दर्शकों के बीच ब्लॉकबस्टर साबित हुई। करीब 112 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 424 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद परफेक्शनिस्ट रहे, इतना कि उन्होंने शुरुआती चार दिन की शूटिंग करने के बाद पूरी शूटिंग दोबारा करने का फैसला किया।
रोहित शेट्टी ने इस कदम के पीछे की वजह भी साझा की। उन्होंने बताया कि दीपिका के साथ शुरुआत में शूटिंग करते समय उन्हें महसूस हुआ कि उनका एक्सेंट और सहजता पूरी तरह परफेक्ट नहीं है। चार दिन की शूटिंग के बाद ही दीपिका ने वह सहजता और किरदार के अनुरूप फील दिखाना शुरू किया। उसी समय निर्देशक और शाहरुख खान दोनों ने महसूस किया कि अब सीन को वह सही एनर्जी और इमोशन मिल रहा है जो कहानी के लिए जरूरी था। इसलिए उन्होंने पिछले चार दिन की शूटिंग दोबारा की ताकि पूरी फिल्म एक नई लेवल की परफेक्शन के साथ तैयार हो। रोहित के मुताबिक यही कारण था कि फिल्म में दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री और एक्टिंग दर्शकों को एक अलग अनुभव देती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!