एअरबस ए320 में सोलर रेडिएशन गड़बड़ी: भारत समेत दुनिया भर में सैकड़ों उड़ानें रद्द-विलंबित
नई दिल्ली। सूर्य की तीव्र किरण (सोलर रेडिएशन) से फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का डेटा करप्ट होने के खतरे की आशंका के चलते दुनियाभर की फ्लाइटें रद्द हो रहीं हैं या देरी से चल रही हैं। चूंकि कंपनियों को इन फ्लाटस का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट करना है, इसलिए इन्हे कई दिनों तक खड़ी रखना पड़ रही है। भारत में इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के कुल करीब 550 ए320 विमान हैं। इनमें से अधिकांश पर काम चल रहा है, जिससे 200 से अधिक घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द या विलंबित हो सकती हैं। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि वह अनिवार्य अपडेट को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है। कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव संभव है। यात्रियों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!